सक्ती ग्राम पंचायत टेमर में डॉ चरण दास महंत नेता प्रतिपक्ष छत्तीशगढ़ विधान सभा के मुख्यतिथि में विमिन्न निर्माण कार्यों का हुआ भूमि पूजन,
टेमर पंचायत के लोकप्रिय सरपंच चंद्र कुमार सोनी के जन्म दिवस पर केक काटकर दी शुभकामनायें कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्णा देवागन नूतन देवांगन घनश्याम पटेल कुलदीप पटेल राम कुमार देवागन शिव चरण पटेल नित्युंजय पटेल राजेंद्र कुम्हार टंकु पटेल योगेश जायसावाल मोहन साहू तीज राम कुम्हार टंकु पटेल बी डी सी बीरबल बरेठ ओम प्रकाश देवांगन रथ राम पटेल श्री राम पटेल बहादुर पटेल सपनाई पाली सरपंच शेष नारायण पटेल शांति बाई कवर सुरुज बाई जमुना बाई सरस्वती बाई योगिता पटेल उप सरपंच फूल कुंवर राम प्यारी महंत जी ने कहा की ग्राम टेमर में नविन पंचायत भवन का निर्माण जल्द होगा गुलाजार सिंह ने कहा की टेमर का विकाश महंत जी के मार्गदर्शन में होगा।
60 1 minute read





