छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

स्वदेशी अपनाएं, देश का मान बढ़ाएं! मुकेश बंसल के नेतृत्व में सक्ती में 22 अगस्त को चेंबर ऑफ कॉमर्स का शंखनाद कार्यक्रम – जुड़िए इस जनआंदोलन से।

सक्ती। देश में स्वदेशी को बढ़ावा देने और विदेशी कंपनियों के बहिष्कार को लेकर छत्तीसगढ़ में बड़ा जनजागरण अभियान शुरू हो रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सभी इकाइयों में “स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान” के अंतर्गत 22 अगस्त 2025 को “विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो शंखनाद कार्यक्रम” आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जाएगा। सक्ती इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल के नेतृत्व में सक्ती में भी यह भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

कार्यक्रम का विवरण:
📅 तारीख: 22 अगस्त 2025
🕒 समय: दोपहर 3 बजे
📍 स्थान: सरस्वती शिशु मंदिर, सक्ती

सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और नागरिकों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वदेशी को अपनाने और विदेशी कंपनियों को भारत छोड़ने का संदेश देने में सहभागी बनें।

image editor output image721517328 17558390957188704150975901171379 kshititech

Related Articles

Back to top button