छत्तीसगढ़सक्ती

गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति के लिये डॉ महन्त को धन्यवाद। –अमित राठौर

सक्ती  /-  -विधानसभा क्षेत्र सक्ती के अंर्तगत नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के लिए पंचायत एवँ ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृति के लिए विभाग के मंत्री विजय शर्मा के पास प्रेषित किया गया था । ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच विधायक प्रतिनिधिसे अमित राठौर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती के अंर्तगत शारदा चौक स रामलखन घर तक मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के अंर्तगत डॉ चरण दास महन्त नेता प्रतिपक्ष द्वारा 42 लाख 27 हजार रुपये स्वीकृत कराया गया हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत नगरदा में सुन्दरेली मसानिया नहर से धरम सिंह कवर घर तक 23 लाख रुपये की लागत में सीसी रोड नाली को भी गौरव पथ योजना के अंतर्गत स्वीकृति किया गया हैं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने बताया कि डॉ चरण दास महन्त नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा क्षेत्र सक्ती में लगातार विकास कार्यों की सौगात दे रहे है करोड़ों के नहर मरम्मत सड़क हाई मास्क बिजली मंगल भवन सामुदायिक भवन के स्वीकृति के लिए प्रेषित किया हैं वे कार्यो की भी स्वीकृति शीघ्र होगी अमित राठौर ने गौरव पथ निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए डॉ चरण दास महन्त एवँ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है |

image editor output image 1028740184 17563711973221347845176145428562 kshititech

Related Articles

Back to top button