छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती शहर का सदर बाजार नाम से मशहूर हटरी हॉस्पिटल रोड़ हरदम जाम ,मार्केट के व्यापारी हुए परेशान, दिपावाली की ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई मुश्किलें,

 

सक्ती  दिपावाली के त्यौहार के चलते शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या ने लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के मुख्य बाजार में जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है।ज्ञात हो कि सक्ती शहर में सदर बाजार से

मशहूर हटरी हॉस्पिटल रोड़ जो कि सराफा लेन के साथ साथ बर्तन के बड़े व्यापारियों की प्रतिष्ठान है ,इस मार्केट में शहर के ग्राहकों के साथ साथ दूरस्थ ग्रमीण छेत्रो के लोग भी खरीददारी करने पहुंचते है , मार्केट की सड़क सकरी होने की वजह से ग्राहक  अपने वाहनों को बीच सड़क में खड़े कर देते है। जिससे आवागमन प्रभावित हो जाता है और जाम की स्थिति बन जाती है । मार्केट के व्यपारियो ने सक्ती जिला के यातायात प्रभारी से गुहार लगाई है कि इस समस्या से निदान दिलाये।

स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को पार्क करने के लिए निर्धारित स्थानों का उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इसके अलावा, लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए पहले ही निकल जाएं ताकि वे ट्रैफिक जाम से बच सकें।

Related Articles

Back to top button