छत्तीसगढ़सक्ती

सहकारी समिति सक्ती जिले के कर्मचारी 03 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,     अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कर दी  जानकारी.  जिले के मालखरौदा, डभरा ,जैजैपुर,  अडभार,बाराद्वार, छपोरा ,चंद्रपुर, हसौद समिति के कर्मचारी रहे उपस्थित.. .

image editor output image1440622822 17613129942235602657988196233753 kshititech

सक्ती   अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी समिति के कर्मचारी आगामी 3 नवंबर से अपनी मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे जिसकी सूचना उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अपने जिले के उच्च अधिकारियों को दे दी है ।

    प्रदेशभर की सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ और समर्थन

प्रदेश भर की 2058 सहकारी समितियों के 15 हजार कर्मचारी अपने चार सूत्रीय मांग को लेकर 24 अक्टूबर को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप दिया है।  छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आव्हान पर चार चरणों में आंदोलन होगा।

28 को प्रदेश स्तरीय महा हुंकार रैली मूल्य पर धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे आंदोलन की शुरुआत 24 अक्टूबर को प्रदेश के 33 जिलों के जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय प्रदर्शन के साथ हो गई है ।

दूसरे चरण में 28 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय महा हुंकार रैली आयोजित होगी। इसी तरह तीसरे चरण में 3 से 11 नवंबर तक संभाग स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में धान खरीदी का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने की चेतावनी हड़ताली कर्मचारियों ने दी है

इनकी प्रमुख  04 मांगे इस प्रकार हैै..

1; समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2023-24 और 2024-25 में धान खरीदी के बाद संपूर्ण सूखत को मान्य कर संबंधित राशि समितियों को देने की मांग।

2; आउट सोर्सिंग द्वारा कंप्यूटर आपरेटर नियोजन को विलोपित किया जाए, वर्षों से कार्य कर रहे धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटरों का विभाग तय कर नियमितीकरण की मांग

3; सहकारी समितियों के कर्मचारियों को वेतन देने प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रुपये प्रबंधकीय अनुदान राशि दी जाए।

4; संविदा कर्मचारियों को सीधी भर्ती में प्राथमिकता देते हुए बोनस अंक अनिवार्य कर इसे जल्द लागू किया जाए।

              इस अवसर पर सक्ती जिले के सरकारी समिति के कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर अधिक संख्या में उपस्थित रहकर, जिला डीएमओ ,उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारी,खाद्य अधिकारी, सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप दिया है ,सक्ती जिले के मालखरौदा, डभरा ,जैजैपुर,  अडभार,बाराद्वार, छपोरा ,चंद्रपुर, हसौद समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे ,इसके पूर्व जिले के सभी कर्मचारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सक्ती में एकत्रित हुए वहां बैठक के पश्चात सभी एक साथ जिला कार्यालय पहुंचे  l

Related Articles

Back to top button