सक्ती कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सक्ती के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग को लगातार अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के बड़े-बड़े स्थान को चिन्हित कर सभी प्रभारियों को वहां कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिस पर 24 जनवरी को आबकारी वृत्त सक्ती के अंतर्गत ग्राम मुक्ताराजा थाना बाराद्वार में आगामी शुष्क दिवस 26 जनवरी के लिए भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने की तैयारी की मुखबिर सूचना पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जिसमें मुक्ताराजा के तालाब में लगभग 20 बोरियों में प्रत्येक में 25 किलो कुल 500 किलोग्राम महुआ लाहन जिससे अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जानी थी सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। 6 प्लास्टिक की बोतलों में भरा 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया ।
इसी प्रकार शासकीय भूमि में छुपा कर रखे 10 बोरियों प्रत्येक में 20 किलो लगभग 700 किलो महुआ लाहन और 67 लीटर महुआ शराब बरामद की गई ।
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में आबकारी उपनिरीक्षक
घनश्याम प्रधान , रघुनाथ पैकरा, कमलेश, परशराम कहरा और बसंती चौधरी का सराहनीय योगदान रहा ।
15 1 minute read





