सक्ती– 23 अक्टूबर गुरुवार को छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन की प्रथम बैठक विश्राम गृह सक्ती में आहूत किया गया, जिसमें संगठन के विस्तार एवं रूपरेखा तैयार करने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं साथ में ही दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया सक्ती में अतिशीघ मजबूत संगठन का विस्तार होगा जो लोगों की सेवा भाव से काम करेगा मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष संजय रामचंद ,जिला अध्यक्ष रामनरेश यादव , मागेराम अग्रवाल,अनूप अगवाल, दीपक गुप्ता ,विजय मित्तल ,गोविंद देवांगन ,पुरुषोत्तम खुटे, मनोज सोनी ,गजेंद्र यादव, सुरेश कुमार साहू, राजा सोनी, तुलेश जायसवाल ,सत्यनारायण पटेल ,गोपाल गौतम, देव आशीष ,रवि शंकर पटेल ,मोहन साहू, सूरज देवागन, ऊकार यादव,नितिन सोनी, आदि जन बैठक में उपस्थित थे।
39 Less than a minute





