सक्ती– नगर के परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती में अध्ययनरत छात्रा मनीषा धिरहे पिता लच्छीराम धिरहे एवं सोनम देवांगन पिता मुन्ना लाल देवांगन ने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही। विद्यालय की दोनों छात्रा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बालोद में दिनांक – 08.11.2025 से 11.11.2025 तक होने वाले प्रतियोगिता में राज्य की प्रतिनिधित्व करेंगी। छात्राओं के यह उपलब्धि न केवल विद्यालय का नाम बढ़ाती हैं बल्कि पूरे बिलासपुर संभाग और सक्ती ज़िला सहित विकास खंड सक्ती का भी गौरव ऊँचा करती हैं। दोनों छात्रा मेहनत, लगन और अनुशासन से प्राप्त उपलब्धि से आज पूरे प्रदेश में सक्ती का नाम रोशन कर रहें हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए गर्व का क्षण बताया। विद्यालय प्राचार्य एम विकास देवांगन ने कहा कि मनीषा धिरहे एवं सोनम देवांगन ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया हैं। खेल जैसे क्षेत्र में अनुशासन और सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। मनीषा धिरहे एवं सोनम देवांगन की सफलता पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में ज़िले एवं राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करने की आशीष दी गई। विद्यालय, क्षेत्र एवं परिवार में हर्ष का माहौल हैं ।
121 1 minute read




