छत्तीसगढ़सक्ती

आबकारी वृत्त सक्ती ने महिला समूह से मिलकर की कार्यवाही

सक्ती 9 अप्रेल को ग्राम कर्रापाली में अनमोल ग्राम महिला समूह और आबकारी की टीम के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ग्राम में जन जागरूकता रैली और अवैध शराब विक्रेताओं के घर छापामार कार्रवाई की गई।
महिला समूह के द्वारा गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर ग्राहकों को बेचने वाले ग्रामीणों को पूर्व में भी शराब के अवैध कारोबार को बंद करने की समझाइश दी गई थी फिर भी कुछ व्यक्तियों के द्वारा गांव में अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने का कार्य लगातार किया जा रहा था आज पुनः महिला समूह ने अवैध शराब कारोबारी को समझाइश पर वह महिला समूह से लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए तब महिला समूह द्वारा आबकारी वृत्त सक्ती प्रभारी आशीष उप्पल से संपर्क कर सहयोग की मांग की ।
आबकारी वृत्त सक्ती और महिला समूह के द्वारा गांव की महिला रोहित कुमारी यादव पति संतराम के घर छापा मार कार्रवाई की गई जिसमें रोहित कुमारी के घर से एक प्लास्टिक जरकिन में भरा लगभग 4 लीटर महुआ शराब बरामद कर कर आबकारी अधिनियम की धारा धारा 34(1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त शक्ति प्रभारी आशीष उप्पल, नगर सैनिक सोमनाथ राठौर, वीरेंद्र यादव, भारती यादव, कमलेश यादव एवं अनमोल महिला ग्राम समूह के सदस्य नीता उराव, सुनीता उराव, रामेश्वरी सिदार, शांति बाई, खीरबाई, ब्रिज बाई ,‌ देव कुमारी, कुमारी बाई, सुकृता बाई और सुनीता बाई का सराहनी योगदान रहा।

image editor output image1710306570 17441987961822339143429216187174 kshititech

Related Articles

Back to top button