सक्तीन केंद्र सरकार द्वारा घोषित नए जीएसटी स्लैब से व्यापार जगत और आम जनता दोनों को राहत मिलने की संभावना है। वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स दरों में किए गए संशोधन से आवश्यक वस्तुएँ और सस्ती होंगी, वहीं कारोबारियों को भी टैक्स संरचना में सरलता का लाभ मिलेगा।
इस पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कथूरिया ने कहा कि “सरकार का यह कदम व्यापार और उपभोक्ता दोनों के हित में है। इससे बाजार में रौनक बढ़ेगी और लोगों की क्रय शक्ति भी मजबूत होगी।”
सक्ती इकाई अध्यक्ष मुकेश बंसल ने कहा कि “जीएसटी की नई दरों से छोटे और मध्यम वर्गीय कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे व्यापार करना आसान होगा और टैक्स का बोझ भी कम होगा।”
वहीं चैंबर के प्रदेश मंत्री सुमित सराफ ने कहा कि “जनता को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स घटने से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा और महंगाई से भी कुछ हद तक राहत मिलेगी।”
व्यापारियों और विशेषज्ञों का मानना है कि नए जीएसटी स्लैब से न केवल बाजार में तेजी आएगी, बल्कि यह उपभोक्ताओं को भी सीधी राहत देने वाला साबित होगा।