यह नववर्ष हेलमेट पहने के प्रति सजगता को संकल्पित हो।
सक्ती 30.मार्च को पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा, चन्द्रपुर स्थित मॉ चन्द्रहासिनी मंदिर पहुँच कर अपने पुलिस टीम के साथ चन्द्रहासिनी मंदिर नवरात्रि पर्व पर पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये माँ चन्द्रहासिनी मंदिर मे पुजा अर्चना करते हुये आम लोगो को चैत्र नव वर्ष की शुभकामनाये देते हुये रोड एक्सीडेन्ट कम करने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा अपने पुलिस टीम के साथ हेलमेट वितरण करते हुये आम लोगो को संकल्प लेने अपील की गयी कि इस नव वर्ष मे हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाये, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन न चलाये, तीन सवारी दो पहिया वाहन न चलाये, तेज गति से वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन न चलाये, ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुये वाहनो का उपयोग करे।