सक्ती। सक्ती शहर समेत पूरे प्रदेश में अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध शिव बारात आयोजन समिति ने नए सत्र 2026 के लिए अध्यक्ष पद का चयन कर लिया है। स्थानीय विश्राम गृह में 16 नवंबर को आयोजित बैठक में शहर के युवा समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी चिराग अग्रवाल लल्ली को सर्वसम्मति से आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में भारी संख्या में शिवभक्तों एवं समिति से जुड़े सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। अध्यक्ष चुने जाने के बाद चिराग अग्रवाल ने सभी सदस्यों के प्रति
आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, सजगता और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाली शिव बारात को विगत वर्षों की तुलना में और भी अधिक भव्य, आकर्षक एवं सफल बनाया जाएगा। अध्यक्ष चयन पर समिति के संस्थापक रवि शर्मा, हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, पप्पू अग्रवाल, सावन अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, सूरज राजपूत, दीपक शेरू अग्रवाल, अभिषेक सराफ बंटी, सुनील खेतान, रवि नीटू अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने चिराग अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।





