छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

टेमर में देवांगन समाज के भवन हेतु आवश्यक बैठक सरपंच के कार्यलय में हुई सम्पन्न

सक्ती  टेमर के लोकप्रिय सरपंच चंद्र कुमार सोनी के कार्यलय में देवांगन समाज के भवन निर्माण हेतु आवश्यक बैठक रखी गई एवं सर्वसमिति से तय किया गया की देवांगन समाज भवन के ऊपर निर्माण कार्य करवाया जायेगा, बैठक में प्रमुख रूप से उपसरपंच ग्राम पंचायत टेमर पंच कुलदीप पटेल रामकुमार देवांगन शिवनारायण पटेल शेषनारायण पटेल मोहन साहू तेजराम कुम्हार नूतन देवांगन कृष्ण लाल देवांगन उमेश देवांगन कमल किशोर देवांगन तोश राम देवांगन भीषम देवांगन अधिवक्ता रथ राम पटेल पंचायत की ओर से देवांगन समाज को चटाई दी गई उक्त जानकारी सरपंच ग्राम पंचायत चंद्र कुमार सोनी ने दी।

Related Articles

Back to top button