चुनावछत्तीसगढ़सक्ती

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन: तृतीय चरण में 23 फरवरी को जनपद पंचायत सक्ती और डभरा में होगा मतदान

सक्ती/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2025 के तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी, दिन रविवार को होगा। सक्ती जिला अंतर्गत तृतीय चरण में जनपद पंचायत सक्ती और जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए आज जनपद पंचायत सक्ती और जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत मतदान दलों को फूल माला पहनाकर प्रोत्साहित करते हुवे रवाना किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button