सक्ती – जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल में रुचि रखने वाले क्षेत्र के प्रतिभागियों के लिए यह बड़ा अवसर है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने की व्यवस्था की गई है जहां प्रतिभागी अपने मोबाइल से पंजीयन करा सकता है। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण स्तर के युवक एवं युवती भाग ले सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना है। आयोजन के दौरान विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम तीन चरणों में होना है जिसमें प्रथम चरण में ग्रामीण स्तर पर जिसमें ब्लॉक स्तर के शासकीय एवं अर्ध शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण भाग ले सकते हैं।
दूसरे चरण में विधानसभा स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम होना है जिसमें ग्रामीण स्तर / ब्लॉक स्तर से विजेता टीम शामिल होंगे। तृतीय चरण में लोकसभा स्तर पर खेलकूद कार्यक्रम होना है जिसमें विधानसभा स्तर से जीतकर आए हुए टीम का फाइनल मुकाबला होगा। तीनों चरणों में खेलकूद में भाग लेने वाले विजय टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिभागी इन खेलों में ले सकते हैं भाग
कबड्डी, खो – खो, बालीबॉल, गिल्ली डंडा, रस्सा कस्सी, 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़,
खिलाड़ी पंजीयन कराने के लिए यहां संपर्क करें
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जांजगीर – चांपा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी 8 विधानसभा के शासकीय एवं अर्धशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपने स्कूल एवं कॉलेज में प्राचार्य से संपर्क कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं।
21 सितंबर से 01 अक्टूबर तक होगा ऑनलाइन पंजीयन
सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है जिसकी तिथि 21 सितंबर 2025 से 01 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। तय किए गए समय सीमा में ही पंजीयन का लाभ मिलना है, इसलिए जल्द से जल्द अपना पंजीयन करा कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।





