छत्तीसगढ़सक्ती

सक्ती में ईद-उल-फित्र बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया


ईद के त्यौहार में खुशियों से सराबोर हुआ शहर

सक्ती- नगर सहित पूरे देश में इस्लामिक माह के पाक महीने रमजान-उल-मुबारक में पूरे माह भर रोजा रखने के बाद इस्लामी माह के रमजान महिने पश्चात आने वाले माह 31 तारीख को ईद-उल-फित्र का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया नगर के वार्ड नंबर चार में स्थित ईदगाह में शहर के मुस्लिम समाज के भाइयों द्वारा सुबह 9:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई नगर के पेशइमाम हजरत मोईन रजा के द्वारा मुस्लिम समाज के भाइयों को नमाज अदा करवाई गई नमाज से पहले पेशइमाम हजरत मोईन रजा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलेही वसल्लम के जीवनी के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि पैगंबर साहब के द्वारा हमेशा दीन-दुखियों की सेवा एवं गरीबों की मदद करने की बातें बताई गई इस प्रकार हमें भी उनके रास्ते पर चलने की जरूरत है इस्लाम में हमेशा अमन, चैन ,सुख, शांति की बातें और हमें हमेशा एक दूसरे से मिलकर रहने की सलाह दी पेशइमाम द्वारा आगे बताते हुए कहा कि जो भूखे हैं उन्हें खाना खिलाए जो बीमार है उनकी तीमारदारी करें हमें पैगंबर साहब के बताएं अनुसार चलना चाहिए ईद-उल-फित्र की नमाज पढ़ने के बाद मुल्क की अमन व चैन की दुआ पेशइमाम के द्वारा मांगी गई मुस्लिम भाइयों के द्वारा गले मिलकर और हाथ मिलाकर ईद की बधाईयां दी गई तत्पश्चात मुस्लिम भाइयों के द्वारा नगर में ही स्थित कब्रिस्तान में जाकर अपने पुरखों के हक में दुआ मांगी गई ईद-उल-फित्र में मुस्लिम भाईयों के द्वारा अपने दोस्तों रिश्तेदारों के यहां जाकर मीठी सेवईयां खाकर ईद का त्यौहार मनाया गया ईद में गरीबों को खाना खिलाया गया तथा मुसलमानों के द्वारा अपने कमाए हुए धन से एक हिस्सा गरीबों को जकात के रूप में दिया गया तथा फित्र भी दिया गया और ईद-उल-फित्र की त्यौहार पूरे नगर में मनाया गया ईदगाह मे नमाज़ अदा करने शहर सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल से भी मुस्लिम भाईयों ने शिरकत की इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम समाज के मुखिया तैय्यब अली रिज्वी,भाई महबूब खान, हाजी जायसी साहब, हाजी गुलाम नबी, हाजी मुनव्वर खान वारसी, हाजी शकील भाई, मों. गनी वकील, हाजी आबिद अत्तारी,असलम खान, गुलाम मनिहार, जमाल खान, मों. अजलाल, शम्स तमरेज़ खान, रज्जब अली, अयाज खान, सुल्तान खान, रमजान खान, रिज़वान खान, ईकबाल खान, वसीम खान, समद सेट्ठी खान, नासीर खान, फैज़ान खान, आजम खान, शकील अहमद, ईब्राहिम खान, मजीद खान, रज्जाक अली इन सभी मुस्लिम भाईयों ने ईद की मुबारक़बाद लोगो को दी इस अवसर पर सक्ती पुलिस थाना के नगर निरीक्षक बृजेश तिवारी के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Back to top button