सक्ती:- पूज्य सिंधी समाज सक्ती के द्वारा 30 मार्च को सक्ती के गुरुद्वारे में चेटीचंड के पावन अवसर पर महाआरती कर भजन कीर्तन किया गया व नगर में जुलुश निकाला गया। दोपहर को भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के महिला पुरुष के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन, राहुल अग्रवाल ,सुरेश कृपलानी, सुनील कृपलानी,हरजीत सलूजा, सुरेश भिंडवानी, अनिल थारवानी, विकाश कृपलानी,टिंकू दरयानी, सभी सामाजिक बंधु अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
139 Less than a minute





