सक्ती

दर्री तालाब की बाउंड्री वाल गिरी हो सकता ,हो सकता है गंभीर हादसा

सक्ती  माँ महामाया की नगरी सक्ती शहर में कुछ दिनों पूर्व भीषण बारिश ने आम जनो का जीवन दूभर कर दिया था ,विदित हो कि इस वर्ष की बारिश ने समूचे प्रदेश के अलावा सम्पूर्ण भारत मे तांडव मचाया है,, इस बार की बारिश ने कई वर्षो का रिकार्ड तोड़ा है ,आपको बता दे कि सक्ती को माँ महामाया की नगरी के नाम से जाना जाता है ,वहीँ माँ महामाया मंदिर के सामने बनी हुई बाउन्ड्री वाल अभी कुछ दिनों पूर्व हुई भीषण बारिश से दर्री तालाब में गिर गई थी, और अभी 3 दिन ही शेष बचें है नवरात्र के ,नवरात्रि में माँ के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माँ के दर्शन हेतु आती है और मंदिर के सामने दर्री तालाब पानी से लबालब भरा हुआ है, अतः नगरीय प्रशासन को गंभीरता से इस और ध्यान देने की आवश्यकता है ।नहीं तो किसी गंभीर हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता।

image editor output image858655883 17582107428594883901769486375240 kshititech

image editor output image858655883 17582106858785385311971492543586 kshititech

Related Articles

Back to top button