छत्तीसगढ़धर्मसक्ती

श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी पहुंचे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर…

कलिकाल में राम नाम जप सर्वश्रेष्ठ मंत्र… गोपाल दास जी महाराज

गोपाल जी महाराज की शारीरिक शक्ति एवं चेतना अद्भुत आत्मिक शक्ति का परिचय…अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती  श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी महाराज ने 11 अगस्त को सक्ती नगर आगमन पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान लला की परिक्रमा करते हुए माथा टेका। इन पलों में हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य और शिष्य रविन्द्र मिश्रा के घर पहुंचे जहां लोगों ने उनसे आशीर्वाद लिया।
विदित हो कि महाराज श्री गोपाल दास जी शिवरीनारायण मठ के श्री राम सुंदर दास के गुरुभाई हैं उनके शिष्यों के बताए अनुसार उनकी आयु लगभग ११५ वर्ष है तथा देवरघटा धाम शिवरीनारायण में उनका निवास है तथा इस उम्र में भी वे सामान्य जीवनयापन, दिनचर्या के साथ पैदल भी चलते हैं।
इस संबध में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के संरक्षक  चितरंजय पटेल से चर्चा में उन्होंने बताया कि इस कलिकाल में प्रभु श्री राम का नाम जाप व भगवत भक्ति से बड़ा कोई बड़ा मंत्र अथवा जप नहीं है इसलिए सदा श्री राम का नाम और प्रभु का स्मरण करें।
११५ वर्ष की आयु में भी श्री गोपाल जी शारीरिक शक्ति एवं चेतना निश्चित रूप से उनके अद्भुत आत्मिक शक्ति का परिचय है ।
इस अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन, महेंद्र ग़बेल आदि ने मिलकर महाराज जी आत्मीय स्वागत सत्कार किया।

Related Articles

Back to top button