छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

नवजीवन मुखबधिर स्कूल पहुंचीं CHMO पूजा अग्रवाल, बच्चों से मिलकर ली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

सक्ती  जिले की सरल-सहज व लोकप्रिय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CHMO) डॉ. पूजा अग्रवाल एवं डीपीएम कीर्ति बड़ा 10 दिसम्बर को नवजीवन मुखबधिर विद्यालय पहुंचीं। इस दौरान पत्रकार राहुल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

डॉ. पूजा अग्रवाल ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी मेडिकल व स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ली। साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाओं से बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर चर्चा की। विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि आयुष्मान विभाग के सहयोग से डॉ. पूजा अग्रवाल के मार्गदर्शन में महीने में दो बार डॉक्टरों की टीम विद्यालय पहुंचकर बच्चों का नियमित हेल्थ चेकअप करती है।

डॉ. पूजा अग्रवाल ने कहा कि विशेष बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है और स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को फल वितरण कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर ओनिला, संचालिका सिस्टर लिली पी.सी., विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. पूजा अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button