छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

नवीन जिला सक्ती में मेडिकल बोर्ड अस्तित्व में आने से दिव्यांगों को होगी सुविधा…..विकलांगता प्रमाणन हेतु मेडिकल बोर्ड गठित…

image editor output image 34072016 17500877073944137834381673041748 kshititech

सक्ती /— नवीन जिला सक्ती में मेडिकल बोर्ड अस्तित्व में आने से दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु सुविधा मिलेगी यह बात कहते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के प्रयास से सक्ती जिले में मेडिकल बोर्ड अस्तित्व में आ गया है तथा कलेक्टर (सामाज कल्याण) के द्वारा जारी पत्र क्रमांक ६१८/ १३.०६.२०२५ के अनुसार विकास खण्ड स्तरीय शिविर लगाकर जरूरतमंद दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है । तदनुसार दिनांक १८.०६.२०२५ को जैजैपुर विकास खंड के ग्राम ओडेकरा , दिनांक १९.९६.२०२५ को डभरा विकासखंड के जनपद सभा कक्ष, २५.०६.२०२५ को नगर पालिका सक्ती के सामुदायिक भवन एवं २७.०६.२०२५ को मालखरौदा के सद्भावना भवन में मेडिकल बोर्ड द्वारा शिविर आयोजित कर मेडिकल जांच उपरांत जरूरतमंद दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
इस कार्य हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों इस हेतु समुचित व्यवस्था सुलभ कराने निर्देशित किया गया है।
विदित हो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के द्वारा इस संबंध में जिला कलेक्टर के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सक्ती से पूर्व में शीघ्र ही मेडिकल बोर्ड प्रारंभ करने हेतु निवेदन किया गया था, फलस्वरूप NHRSJC जिला_सक्ती के द्वारा मेडिकल बोर्ड शुरू करवाने के लिए जिला कलेक्टर के साथ ही समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए उम्मीद जाहिर की है इस मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित इस विकलांगता शिविर से जिला सक्ती के दिव्यांगों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button