सक्ती छत्तीसगढ़ राज्य की एक मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नवीन जिला सक्ती के जिला अध्यक्ष अर्जुन राठौर ने राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2025 से शराब की कीमतों में कमी किए जाने के निर्णय को जनविरोधी बताते हुए कहा सरकार को दारू की क़ीमतों को कम करने के बजाए जनहित में दवा की क़ीमतों और महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने राशन, तेल और रोज़मर्रा की चीजों के क़ीमत को कम करना चाहिए था। नशे के कारण पहले ही आपराधिक घटनाओं में वृद्धि है, वहीं शराब की क़ीमतों को कम करने से शराब की खपत बढ़ेंगी साथ ही साथ आपराधिक घटना और दुर्घटनाएं भी बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता ।
अर्जुन राठौर ने कहा सरकार ने दवाओं, राशन और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण न करके शराब को सस्ता करने का ग़लत निर्णय लिया है । गरीब और मध्यम वर्ग पहले से ही महँगाई से जूझ रहा है, लेकिन सरकार ने उनकी मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज करके शराब को प्रोत्साहित किया है। सस्ती शराब से नशाखोरी बढ़ेगी, जिससे पारिवारिक संकट भी पैदा होगा। शराब को सस्ता करने का निर्णय पूरी तरह से अनुचित है। हम माँग करते है कि दवाओं और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी कम करके महँगाई घटाई जाए। सार्वजनिक स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए नशामुक्ति अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के मुखमंत्री श्री मोहन यादव जी ने मध्यप्रदेश की नई आबकारी नीति 2025-2026 के तहत धार्मिक नगरी उज्जैन सहित 19 धार्मिक पवित्र स्थलों के आसपास के संचालित 47 शराब दुकानों को बंद करने निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश सरकार का अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ में भी धार्मिक स्थलों के आसपास संचालित शराब दुकानों को अविलंब बंद करना चाहिए।