छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

नगर कॉग्रेस कमेटी ने एस आई आर के संबंध में बैठक आयोजित की


सक्ती  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार SIR के संबंध में विश्राम गृह सक्ती में दिनांक 20 नवम्बर को बैठक आहुत की गई है जिसमें SIR के संबंध में चर्चा किया किया गया । तथा उपस्थित समस्त बी एल ए एवं बुथ प्रभारियो को सक्ती विधानसभा के मुख्य SIR ट्रेनर अधिवक्ता राकेश महंत ने बैठक में एस आई आर के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया । सभी बी एल ए एवं बक्षूथ प्रभारियो को अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र के मतदाताओं के फॉर्म शीघ्र भराने तथा मतदाताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया जिस किसी भी मतदाता का नाम तथा नए मतदाता का नाम नहीं मतदाता सूची में सम्मिलित करने से न छूटे । इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता दिगंबर प्रसाद चौबे , नगर एस आई आर मंडल प्रभारी लाला सोनी, नेता गिरधर जायसवाल, महबूब खान मनोज जायसवाल, अलका जायसवाल, पीयूष राय, कांग्रेस के पाषर्दगण सभी मंडल अध्यक्ष गण सभी वार्ड के BLA बूथ प्रभारी एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button