छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

जिला अधिवक्ता संघ ने मनाया विश्व महिला न्यायाधीश दिवस…

सक्ती   तू नारी है, और है नर का आधार, तुझसे है जग तुझमें शक्ति अपार, इन शब्दों के साथ  अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने विश्व महिला न्यायाधीश दिवस पर सभी महिला न्यायाधीशों एवं नारिशक्तियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राकेश रोशन महंत, मनोज अग्रवाल, अलका जायसवाल, ज्योति साहू, अन्नपूर्णा राठौर ने अपने शब्दों एवं कविता की पंक्तियों से सभी नारी शक्तियों का सम्मान किया  ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे द्वितीय जिला न्यायाधीश बालाराम साहू विशेष न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री शुभदा गोयल, मजिस्ट्रेट श्रीमती दिव्या गोयल, पूर्व अध्यक्ष दिगम्बर चौबे के साथ महिला अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया पश्चात अतिथि उद्बोधन के क्रम में मजिस्ट्रेट दिव्या गोयल ने कहा कि मेरे माता_पिता ने आगे बढ़ने का अवसर दिया इसलिए आज मैं न्यायाधीश हूं तो वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शुभदा गोयल ने विश्व महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाओं के सम्मान का श्रेय हमारे पुरुष वर्ग को है । साथ ही उन्होंने आयोजन की तारीफ करते हुए अधिवक्ता संघ के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
विशेष न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल ने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहन एवं सुरक्षा के साथ समुचित अवसर देने से ही उनका विकास सुनिश्चित होगा जिसके लिए समाज में में जागरूकता आवश्यक है।
द्वितीय जिला न्यायाधीश बालाराम साहू ने भारतीय संस्कृति में नारी का शुरू से सम्मान रहा है पर मध्य कालीन युग में नारी के शोषण को देखते हुए आज नारी सशक्तिकरण के लिए आवाज बुलंद की जा रही है तो वहीं प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे ने नारी सम्मान हेतु आयोजन से ज्यादा महत्वपूर्ण भाव आवश्यक है इसलिए हमने विश्व महिला दिवस ८ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शुभदा गोयल के करकमलों से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उन्होंने आगे कहा कि निश्चित रूप से मुगलकाल में संस्कृति के साथ महिलाओं के सम्मान में क्षरण हुआ जिसे पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता है क्योंकि सनातन संस्कृति विश्व की श्रेष्ठतम संस्कृति है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने कहा कि महिला दिवस का आयोजन खुशी का विषय है क्योंकि हमारे समाज ने धन, विद्या, शक्ति की देवी के रूप में क्रमशः लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा को पूजा है।
आयोजन का सफल संचालन अधिवक्ता संघ सचिव सुरीत चंद्रा ने किया तो आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने किया।
विश्व महिला न्यायाधीश दिवस को सफल बनाने में शासकीय अभिभाषक मनोज सिसोदिया, उदय वर्मा, ऋषिकेश चौबे, प्यारेलाल पटेल, सत्येंद्र सिंह आदि के साथ न्यायालयीन कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही।

image editor output image1414516459 17416180105988192442597945223717 kshititech

Related Articles

Back to top button