*सक्ती* विगत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरेलीकला में शैक्षणिक सत्र 25 - 26 का द्वितीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। यह बैठक शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। इस समीक्षा बैठक में सभी पालकों को आमंत्रित किया गया था। पालकों के समक्ष बच्चों के कक्षा वार, माहवार पाठ्यक्रम अनुसार अध्यापन संबंधित समस्त गतिविधियों की समीक्षा किया गया।
वर्तमान में सम्पन्न तिमाही परीक्षा परिणाम पर पालकों से विस्तृत चर्चा की गई । पालकों के द्वारा सुझाव दिया गया कि जो बच्चे कमजोर है उन्हें प्रथम पंक्ति में बैठाकर उन पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जाये।
शाला विकास समिती के अध्यक्ष एवं समज सेवी रोशन लाल पटेल ने कहा कि सभी कक्षाओं के जो बच्चे कमजोर है, उन्हें चिन्हित कर सामने में बैठाया जाये, उन पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। जरुरत होने पर एक्स्ट्रा क्लास भी ली जाए। शिक्षक शिक्षिकाओं को भी अवगत कराया गया कि वे समय पर स्कूल आयें और गुणवत्ता युक्त पढ़ाई पर विशेष फोकस करें। सप्ताह में एक दिन बच्चों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का आयोजन किया जाए, ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार आ सके।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल के द्वारा घोषणा किया गया कि शैक्षणिक सत्र 25 – 26 में कक्षा 10 एवं 12 में जो बच्चे राज्य स्तर पर टॉप टेन में स्थान बनाते हैं उन्हें 21000/- से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस घोषणा से बच्चों में उत्साह देखा गया।
बच्चों को टॉप टेन में स्थान बनाने के लिए टिप्स दिया गया, तथा टॉप टेन में स्थान बनाने के लिए अभी से पूरा ध्यान पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहा गया है।
इस समीक्षा बैठक में शिक्षक डी. पी. सिदार, सत्यनारायण कंवर, रामचंद्र देवांगन, प्रमोद कुमार देवांगन, झनक राम टंडन, चोरेन्द्र सिंह पैंकरा, चन्दन सिदार, अशोक कुमार राठौर, श्याम सुंदर राठौर एवं शिक्षिकाएं श्रीमती सरिता देवांगन, श्रीमती सुरभि प्रधान, श्रीमती राजकुमारी मरावी,व प्रीति शर्मा सहित ग्राम सकरेली कलां,सरवानी, बोरदा के पालकगण उपस्थित थे।





