छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद पंचायत सक्ती के आवासों में फहराया जा रहा तिरंगा

सक्ती जिले में हर घर तिरंगा अभियान से गूंजा देशभक्ति का माहौल                                  सक्ती, आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत सक्ती में देशभक्ति का अनूठा संदेश देते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो और जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन के निर्देशानुसार यह पहल सुनिश्चित की गई है कि पूर्ण हो चुके सभी प्रधानमंत्री आवासों में तिरंगा लहराया जाएगा।इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत सक्ती क्षेत्र के लगभग 5000 से अधिक आवासों में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जो आगामी 15 अगस्त 2025 तक निरंतर चलेगा। अभियान का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को भी प्रबल करना है। गांव-गांव में लोग उत्साहपूर्वक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। सक्ती जिले के सभी विकासखण्डों, ग्रामों और अन्य क्षेत्रों में यह अभियान पूरे उत्साह, गर्व और देशभक्ति के साथ लगातार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button