सक्ती/_आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर संचालकों और सार्वजनिक स्थल पर मदिरा पान करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाती रही हैं
पर अवैध चखना सेंटर संचालकों द्वारा। बार बार केस दर्ज होने के बाद भी पुनः कुछ दिनों के बाद चखना सेंटर संचालित किया जा रहा था।
इस पर आबकारी विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा बुधवारी बाजार में संचालित अवैध चखना सेंटरो पर कार्रवाई की गई है।
संयुक्त टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल और नगर पालिका सक्ती से सब इंजीनियर तारकेश्वर नायक सहित स्टाफ मौजूद रहा।

39 Less than a minute