सक्ती नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 15 से दुबारा परचम लहराते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जिला स्तर के नेता रंजन सिंहा को 302 मतों से हराकर दुबारा वार्ड में रिकॉर्ड जीत दर्ज की. दूसरी बार पार्षद बने रिक्की सेवक ने कहा कि वे सदैव वार्ड में सक्रिय रूप से काम करेंगे और बुनियादी सुविधाओं में और अधिक इजाफा करने के लिए काम करेंगे. वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसके लिए वे सतत निगरानी रखेंगे और वार्डवासियों के साथ वार्तालाप के ज़रिये उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. रिक्की सेवक ने कहा कि उन्हें जो सेवा करने का अवसर वार्डवासियों ने प्रदान किया है इसके लिए वे उनके आभारी हैं . उनका प्रयास रहेगा कि वे हमेशा सभी की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे. जीत के बाद उन्होंने मोहल्ले में घूमकर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.आगे रिक्की सेवक ने कहा कि हमारे नगर को नगर विकाश करने वाले अध्यक्ष के रूप में श्याम सुंदर जैसा अध्यक्ष मिला है जिन्होंने हमेशा सभी को साथ लेकर नगर का विकाश किया है उनसे हमें हमेशा सहयोग मिला है और आगे भी सहयोग मिलेगा ऐसा हम सबका मानना है। रिक्की सेवक की जीत में सभी समर्थकों सोनू अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,कमल यादव,गौतम बिजली,सहित काफी संख्या में महिलाएं तथा वार्डवासी एवं समर्थक मौजूद रहे.l

100 1 minute read