सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने दीपावली पर्व से पूर्व नगर पालिका के समस्त कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। आज नगर पालिका परिसर में आयोजित स्नेहपूर्ण कार्यक्रम में अध्यक्ष अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों को मिठाई एवं फटाके वितरण किए।
कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने अध्यक्ष महोदय के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि यह उनके मनोबल को बढ़ाने वाला है। अध्यक्ष अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि “नगर की स्वच्छता और सुंदरता इन मेहनती कर्मचारियों की बदौलत है, दीपावली की खुशियां तभी पूर्ण होंगी जब हर परिवार में उल्लास होगा।”
इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी और सफाई कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





