छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की स्मृति में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर आज 5 नवंबर को

सक्तीस्वर्गीय संतोष अग्रवाल (प्रियंका मोबाइल) की पुण्य स्मृति में आज 5 नवंबर, बुधवार को शहर के गौरव पथ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार, सामुदायिक भवन में एक दिवसीय जिला स्तरीय नेत्र रोग, मोतियाबिंद जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े उपस्थित रहेंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल करेंगे।

शिविर में एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर एवं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इनमें डॉक्टर अमोल पड़ेगांवकर, योगेश कोटवानी, मंदार गोकटे, आकाश गर्ग, दंत विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष जायसवाल तथा आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. उत्तम गबेल शामिल हैं।

यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क कराया जाएगा। ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को रायपुर ले जाने, रुकने एवं भोजन की पूरी व्यवस्था आयोजक परिवार की ओर से की गई है।

आयोजक परिवार के राजकुमार अग्रवाल (राजू), रितेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं खरकिया परिवार सक्ती ने बताया कि शिविर स्थल पर ही मौके पर पंजीयन की सुविधा रहेगी।

शिविर में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन व नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है।

विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी यह शिविर सक्ती नगर के लिए सेवा और मानवता का प्रतीक बनकर स्वास्थ्य लाभ का अवसर प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button