सक्ती 31 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितीन गडकरी से मुलाक़ात कर बिलासपुर–जांजगीर–चांपा–सक्ती मार्ग (NH-49) की गंभीर समस्याओं से अवगत करायी।
🔹 इस मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव, विशेषकर भारी वाहनों की संख्या में वृद्धि के कारण, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
🔹 इन समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है, जैसे:
• यातायात नियंत्रण उपकरण
• स्पीड लिमिट संकेतक व चेतावनी बोर्ड
• उच्च क्षमता वाली क्रेन व एंबुलेंस
• सड़क डिवाइडर, रोड मार्किंग
• दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में CCTV निगरानी प्रणाली
अकलतरा से रायगढ़ तक स्वीकृत 4 लेन सड़क निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ कराने हेतु भी आग्रह की, जिस पर माननीय मंत्री जी ने इसे शीघ्र ही पूरा कराने का आश्वासन दिया।