छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल पर नगर के विभिन्न वार्डो में स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई।

सक्ती। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल पर नगर के विभिन्न वार्डो में लगातार स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं।
आपको यहां बताना लाजमी होगा कि नपा अध्यक्ष अग्रवाल स्वयं प्रतिदिन रात्रि के समय अपनी स्कूटी में नगर भ्रमण करने के लिए निकलते है और जहां जहां उनको अंधेरा स्ट्रीट लाइट बंद दिखती है उसी समय नपा कर्मचारियों को बताते है और दूसरे दिन उसकी उचित व्यवस्था करवाते है।और जहां कचरा दिखता है कुछ कार्य जो करवाना अति आवश्यक रहता है उसको तत्काल प्रभाव से करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहते है।

सक्ती बाराद्वार रोड की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता था, जिससे रात के समय आवागमन में दिक्कत होती थी। महिलाओं और स्कूली बच्चों को विशेष रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता था।श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता में है। जहां आवश्यकता होगी, वहां स्ट्रीट लाइटें, सड़क निर्माण और साफ-सफाई जैसे कार्य तेज़ी से कराए जाएंगे।

image editor output image 1519907719 17455921212846462270507550244658 kshititech

Related Articles

Back to top button