छत्तीसगढ़राजनीतिसक्तीसामाजिक

स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) लोकतंत्र और जनविरोधी साजिश – अर्जुन राठौर


सक्ती  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) केजिला अध्यक्ष अर्जुन राठौर ने आज यहां निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता नामावली के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया को एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश करार देते हुए इसका कड़ा विरोध जताया।

अर्जुन राठौर ने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र के मंदिर में सेंधमारी के समान है। यह आयोग की तटस्थता पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है और छत्तीसगढ़ में चुनाव की मूल भावना को ही नष्ट कर देगी।

उन्होंने कहा, “यह रिवीजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय, दलित, पिछड़े और गरीब वर्ग के लाखों वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का एक षड्यंत्र है। जिन इलाकों में विपक्ष की पकड़ मजबूत है, वहां के मतदाताओं को लक्षित करके नाम काटे जा रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से गोपनीय और मनमानी है।”

अर्जुन राठौर ने इस प्रक्रिया के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो जोगी कांग्रेस जिला सक्ती इसके विरोध में आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी।

अर्जुन राठौर ने सक्ती जिले की जनता से अपील करते हुए कहा, “सजग रहें। अपना मतदाता नाम अवश्य जांचें। यह आपके वोट का, आपकी आवाज का सवाल है। हम आपके अधिकारों की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे।”

Related Articles

Back to top button