छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती जिले की नवपदस्थ सीएमएचओ को आखिर कौन कर रहा टारगेट,पूर्व सीएमएचओ डॉ पाणिग्रही ओर डॉ कंवर को भी बनाए थे निशाना,शासन प्रशासन क्यों है मौन,,

सक्ती,,, सक्ती जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारना अब टेढ़ी खीर हो गई क्योंकि विभाग के ही कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी नहीं चाहते कि सरकारी अस्पताल में सुधार हो वे केवल सरकारी फंड में भ्रष्टाचार कर अय्याशी करने में मगन है और इसी अय्याशी पर लगाम लगाने अगर कोई अधिकारी आ जाता है तो उसके पीछे हाथ धोकर पड़ जाते है तरह तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं ऐसा ही हाल अभी सक्ती जिले का हो चुका है जहां एक बार फिर नवपदस्थ सीएमएचओ डॉ पूजा अग्रवाल को इन भ्रष्ट लोगों के षडयंत्र से गुजरना पड़ रहा है इससे पहले भी दो सीएमएचओ इनके षडयंत्र से परेशान होकर यहां से चले गए ये षड्यंत्रकारी पहले तो अपनी राजनीतिक पहुंच ओर भ्रष्टाचार से कमाई दौलत का उपयोग कर नवपदस्थ सीएमएचओ को यहां से भगाने की कोशिश कर रहे थे जब उसमें सफल नहीं हुए तो कुछ तथाकथित पत्रकारों का सहारा लेकर सीएमएचओ को परेशान करने में लगे है और झूठी खबरें लगवाकर उन्हें ओर विभाग को बदनाम कर रहे है।

पूर्व सीएमएचओ डॉ पाणिग्रही ओर डॉ कंवर को भी बनाए थे निशाना

सक्ती में इससे पूर्व भी दो अधिकारी को सीएमएचओ बनाकर भेजा गया था मगर इन षड्यंत्रकारियों ने उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित कर सक्ती से जाने के लिए मजबूर कर दिया करीब साल भर पूर्व डॉ अवधेश पाणिग्रही को सक्ती जिले में सीएमएचओ बनाकर भेजा गया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी उन्हें अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करने लगे मगर जब डॉ पाणिग्रही नहीं माने तो उन्हें परेशान कर यहां से जाने को मजबूर कर दिया यही षडयंत्र डॉ कृपाल सिंह कंवर के साथ किया गया स्वभाव से सरल सीएमएचओ इनके दबाव में रहकर कार्य करते रहे ये दो भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी शासकीय राशि में जमकर भ्रष्टाचार किए जिसके चलते साल भर स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ मगर इन्होंने जमकर संपत्ति बना ली ओर आज भी अय्याशी की जिंदगी काट रहे है मगर डॉ पूजा अग्रवाल के सीएमएचओ का प्रभार लेते ही अस्पताल की गंदगी साफ होनी शुरू हो गई वही इनके भ्रष्टाचार की भी परत खुलनी शुरू हो गई इसी से तिलमिलाकर ये दो भ्रष्टाचारी फिर से अपनी गंदी हरकते शुरू कर दिए है।

स्टोर प्रभारी ओर बीएमओ की बड़ी लापरवाही आई सामने

पूरे मामले में स्टोर कीपर गंगा रत्नाकर ओर बीएमओ सूरज राठौर की बड़ी लापरवाही सामने आई है दोनों की लापरवाही से अस्पताल में करोड़ों की दवाइयां एक्सपायर हो गई वही कई लाख की दवाइयां जो लोकल खरीदी गई थी वो भी रखे रखे खराब हो गई जिसका समय में वितरण नहीं किया गया इस लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के आरोप के बाद गंगा रत्नाकर को स्टोर कीपर के पद से पृथक कर दिया गया मगर महीने भर बाद भी उसके द्वारा नए स्टोर कीपर को प्रभार नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते अस्पताल की व्यवस्था ओर दवाइयों की उपलब्धता गड़बड़ हो गई है पूरे मामले को लेकर सीएमएचओ ने कई बार गंगा रत्नाकर को प्रभार देने आदेश भी जारी किया मगर अधिकारियों के आदेश को भी ये ठेंगा दिखा कर अपनी मनमानी कर रहे है।

अपने ही विभाग को कर रहे बदनाम फिर भी शासन प्रशासन मौन,,

सक्ती स्वास्थ्य विभाग में कई सालों से पैर जमाए ये दोनों भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी करने ओर स्वास्थ्य विभाग को अपने काबू में रखने के लिए सीएमएचओ को तरह से तरह से परेशान करते है खास कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ही विभाग के अधिकारी के खिलाफ पोस्ट करने से भी नहीं चूकते पूर्व सीएमएचओ डॉ कृपाल सिंह कंवर के कार्यकाल में भी इंस्टाग्राम में सक्ती जिले की आधिकारिक वेबसाइट में सीएमएचओ ओर स्वास्थ्य विभाग के विपरीत लगी खबरों को वेबसाइट में अपलोड कर तत्कालीन सीएमएचओ डॉ कंवर को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे जब इनकी करतूत मीडिया में आई तो इंस्टाग्राम आईडी ही डिलीट कर दी गई वही अब सीएमएचओ डॉ पूजा अग्रवाल के साथ भी वही षडयंत्र रचकर परेशान किया जा रहा है कल विभाग की एक कर्मचारी के सोशल मीडिया अकाउंट से सीएमएचओ ओर विभाग के खिलाफ लगाई गई खबर को अपलोड कर वायरल किया गया था जब अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल इसपर आर एच ओ को शो काज नोटिस जारी किया गया।

Related Articles

Back to top button