छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती में दशहरा का भव्य आयोजन करेगा मारवाड़ी युवा मंच

सक्ती  नगर के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में विशेष पहचान रखने वाला मारवाड़ी युवा मंच सक्ती इस बार भी दशहरा पर्व को भव्य रूप से मनाने की तैयारी में जुट गया है। आगामी 2 अक्टूबर को बुधवारी बाजार ग्राउंड में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

मंच द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, दशहरा महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी, जो नगरवासियों के लिए खास आकर्षण रहेगा। बच्चों और युवाओं को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलेगा।

इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल का विशेष सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि “दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। सक्ती में इस परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास सराहनीय है। नगर पालिका की ओर से इस आयोजन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।”

मंच के अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने बताया कि “मारवाड़ी युवा मंच पूर्व में भी रावण दहन का सफल आयोजन कर चुका है। इस बार हमारा उद्देश्य न सिर्फ रावण दहन करना है बल्कि नगर की जनता को सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से जोड़ना भी है। हम चाहते हैं कि सक्ती की दशहरा परंपरा फिर से जीवंत और यादगार बने।”

आयोजन समिति का कहना है कि दशहरा पर्व केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ही नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम भी है। आयोजकों ने सक्ती सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक से अधिक लोगों से शामिल होकर इस महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल,कन्हैया गोयल कार्यकम संयोजक सुधीर सराफ अध्यक्ष मनीष कथूरिया कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल,रवि अग्रवाल, मानस अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,गज्जू डालमिया,अनुराग जिंदल,राजीव अग्रवाल,सुमित शर्मा,रितेश अग्रवाल (मुन्चू),आलोक अग्रवाल (जिमी),गोपाल मित्तल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button