छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

इफको एमसी ने मनाया ग्यारहवां स्थापना दिवस

सक्ती 28 अगस्त दिन गुरुवार को सक्ती जिला अंतर्गत ग्राम जाजंग  में इफको एमसी की स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित डोड़की सकती (छ.ग.)की सहायता से स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के नोडल श्री अश्वनी पाण्डेय , बैंक प्रबेक्षक श्री विनोद साहू , समिति अध्यक्ष श्री धनीराम पटेल , समिति प्रबंधक श्री प्रभात कुमार जयसवाल , इफको एमसी के सीनियर क्षेत्रीय विपरण अधिकारी श्री अंकुर शर्मा जी, (एम’डी’ओ) श्री राजकुमार ,के साथ 80 प्लस किसान भाई उपस्थित रहे। जिसे अंकुर शर्मा के द्वारा इफको की कीटनाशक दवा के बारे जानकारी दी साथ ही इफको एमसी का उद्देश्य सही दवा सही दाम के बारे में किसानों को बताया और साथ इफको एमसी की किसान सुरक्षा बीमा योजना के बारे में भी किसानों अवगत कराया समिति प्रबन्धक जयसवाल जी ने जय जवान जय किसान के नारे के साथ कार्यक्रम को समापन किया।

Related Articles

Back to top button