सक्ती – मुस्लिम समाज ने महबूब ख़ान के नेतृत्व में पहलगाम मे हुए शाहिदो को श्रद्धांजलि देने जामा मस्जिद सक्ति से अग्रसेन चौक तक मौन रैली निकाला और चौक में कैंडल मार्च किया, जिसमें उन्होंने शाहिदो को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने “आतंकवादी मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के बैनर उठाए।
प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और शांति एवं भाईचारे की आवश्यकता पर बल दिया।
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा
प्रतिभागियों ने एकजुट होकर अपने विचार साझा किए, यह बताते हुए कि आतंकवाद सिर्फ एक समस्या नहीं है, बल्कि हमें मिलकर इसका सामना करना होगा।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के मुखिया महबूब खान, तैयब अली, हाजी वाहेद मास्टर ,नजीब मौलाना,हाजी जायसी,शम्स तमरेज खान (पप्पु), सोनू कुरैशी, असलम खान, रऊप खान अधिवक्ता, ताहेर खान पार्षद, इद्रीस कुरेशी, सकिल कुरेशी,इकबाल खान , बसीर खान, आबिद खान,साजिद खान,अब्दुल अनिक, काज़ी भाई, रीयाजुद्दीन, अरिफ खान, सोनू खान, पिंटू, साबा खान, अज़लाल खान,रज्जब खान,रज्जाक खान,जफर खान, मोइन खान ,आरिफ खान,असलम खान ,अमीन सेख,हफिज खान, आरिश खान,बबला खान,बिलाल खान , वारिस खान,रिजविन खान,सादिक खान,आवेश खान, कासिम खान ,मुन्ना खान ,जावेद खान,अब्दुल राजा खान , नौशाद खान, समसाद खान, साहिल खान , अहमद खान, चिंटू खान काफी संख्या में सामिल रहे ।