छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सहकारी समिती खैरा में वृक्षारोपण किया गया।

        सक्ती  सक्ती जिलान्तर्गत खैरा के सहकारी समिति में 1 पेड़ मां के नाम का वृहद वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष  लखनलाल राठौर प्रभारी संस्था प्रबंधक परमानंद जायसवाल सुरेन्द्र विजय ग्राम पंचायत बासीन सरपंच प्रेमलता  प्रेमचंद चंद्रा कमलेश यादव उपसरपंच गिरधर सिदार पंच सरोजनी डड़ाई पूर्व सरपंच सहदेव डडाई एवं किसानों व ग्रामीणो की उपस्थिति में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समीति खैरा में वृक्षारोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button