सक्ती सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनांक 4/9/25 को रात्रि में कुधरीटार थाना नगरदा में साजापाली जिला कोरबा से पहाड़ी के रास्ते कांवर पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब की अंतरजिला तस्करी करने की मुखबिर सूचना पर पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने अपने आबकारी टीम के सदस्यों को भी ग्रामीण की वेशभूषा में तस्करों के आने जाने वाले रास्ते पर तैनात कर दिया। इसमें रुपसिंह पिता बंकड़सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 कुधरीटार को कांवर में 25 लीटर महुआ शराब लाते हुए और दाऊलाल कंवर पिता पटैत राम को कांवर में 22 लीटर महुआ शराब लाते पहाड़ी के किनारे पकड़ा।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त सक्ती के स्टाफ विष्णु कौशिक, भारती यादव, कमलेश यादव और नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

56 1 minute read