
सक्ती- छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई द्वारा पुलिस थाना सक्ती के नव पदस्थ थाना प्रभारी अनवर अली से 19 जून को मुलाकात की गई, इस दौरान यूनियन परिवार द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया साथ ही इस अवसर पर नव पदस्थ थाना प्रभारी ने भी बड़े ही आत्मीयता पूर्ण ढंग से यूनियन परिवार के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उनका स्वागत किया, साथ ही कहा कि पत्रकार सदैव पूरी समर्पित भावना से कार्य करता है, एवं सक्ती थाना क्षेत्र में भी आप हम सभी संयुक्त रूप से मिलकर यहां शांति कायम करने एवं आम जनों को पुलिस के प्रति सदैव विश्वास की भावना बनी रहे इस दिशा में काम करेंगे एवं इस दौरान नए थाना प्रभारी अनवर अली ने कहा की जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा जी एवं पुलिस उच्च अधिकारियों के दिशा- निर्देश पर वे सक्ती थाना क्षेत्र में पुलिस के कार्यों को एवं पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे तथा वर्तमान में नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है तथा स्कूली बच्चों को आने-जाने एवं आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इस दिशा में भी हम सभी को संयुक्त प्रयास करना है, तथा नव पदस्थ थाना प्रभारी ने शक्ति शहर के प्रमुख मार्गों में आवागमन व्यवस्था को लेकर भी व्यापारी बंधुओ एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने छोटे-बड़े वाहनों को सड़कों पर एक किनारे रखे तथा किसी भी प्रकार का यातायात बाधित न हो इस दिशा में हम सभी को कम करना होगा व थाना क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे पुलिस अविलंब कार्रवाई कर सके एवं शहर को बेहतर बनाना तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अनवरत पेट्रोलिंग के माध्यम से अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेगी ऐसा मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं इस दौरान भी यूनियन परिवार के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।