सक्ती/- जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद जनता से रूपरू होते हुए आभार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह जी ने ग्राम पंचायत सकरेली कला, ढोलनार, जामपाली,जगदल्ला, देवरी, देवरमाल में ग्रामवासियों के बीच पहुंचे । जिसमे क्षेत्र की जनता ने अपार आशीर्वाद देकर एक तरफा जीत दिलाई है और राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा क्षेत्र की जनता का भरोसा हमेशा राजमहल के साथ है था और हमेशा रहेगा । राजा धर्मेंद्र सिंह बताया की वे सदा क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा साथ खड़े रहेंगे और उनके सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे । ज्ञात हो की राजा धर्मेंद्र सिंह जी काफ़ी सक्रिय है सक्ती विधान सभा में और जनता के बीच आना जाना लगा रहता है । जनता राजा धर्मेंद्र सिंह से आसानी से मुलाक़ात हो जाती है इसलिए क्षेत्र की जनता राजा धर्मेंद्र सिंह को अपना प्रतिनिधि चुनने में गर्व महसूस करते है । साथ में गोरख, इंदल श्रीवास,पुष्पेंद्र चंद्रा, धनेश्वर , दुर्गा प्रसाद, बोधी सिदार, रामानुज, यतिराम, जगन्नाथ सिदार सरपंच सकरेली कला, राजीव, लखनलाल चन्द्रा, चेतन चन्द्रा, संतोष गबेल, पहलवान दास महंत भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, खोकसाई साहू, विकास सिंह सिदार देवरी सरपंच, नारायण जायसवाल पूर्व सरपंच देवरमाल, लेखराम जायसवाल बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

53 1 minute read