मुस्लिम भाईयों को नमाज पढ़ने के पूर्व गुलाब फूल देकर सम्मान ….
सक्ती नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल 19 मार्च को सक्ती नगर के जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाइयों के इफ्तार पार्टी में शिरकत की। उन्होंने इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद नगरवासियों के अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी के आयोजन में समुदाय के लोगों का खैरमकदम करते हुए श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि ईद के पहले अपने पड़ोसियों, असहायों व गरीबों से मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनकी ईद भी अच्छी तरह से हो सके। उन्होंने सभी मुस्लिम भाईयों को नमाज पढ़ने के पूर्व गुलाब फूल देकर सम्मान किया।
विदित हो कि रमजान के पवित्र महीने में आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देते हुए पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल जामा मस्जिद पहुंचे और इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम भाइयों को नमाज अदा करने से पहले गुलाब के फूल भेंट कर सम्मानित किया और प्रेम व एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रमजान सिर्फ उपवास रखने का महीना नहीं, बल्कि यह प्रेम, सेवा और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का अवसर भी है। समाज में सभी धर्मों और समुदायों को मिल-जुलकर रहना चाहिए, क्योंकि यही हमारी संस्कृति की असली पहचान है। इस अवसर पर रोजा इफ्तार पार्टी में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, दिगंबर चौबे, कमलेश अग्रवाल, कमल शर्मा, श्रीकिशन, पवन गोयल, सत्येंद्र महराज, राहुल अग्रवाल (पत्रकार), पार्षद वार्ड नंबर 15 रिक्की सेवक, दीनदयाल शर्मा (पत्रकार), पार्षद वार्ड 17 ताहिर कवर, पार्षद वार्ड 3 लालू प्रधान, सोनू कुरैशी, महबूब भाई जान, असलम खान, शम्स तमरेज खान (पप्पू), गुलाम मनिहार, तैयब अली रिजवी, लाला खान, नवी गुरुजी, मौलाना नजीब, साजिद खान, गनी मोहम्मद, अज़लाल खान, रज्जब अली, रज्जाक अली, दानिश अंसारी, इक्बाल खान, कुकी , नासिर खान, जाहिर अली, तय्यब अंसारी, पिंटू भाई, बिलाल खान का, कासिम खान, आरिफ खान, काजी खान, इदरीश भाई, मजीद खान,बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे। नमाज के पहले इफ्तार में विभिन्न पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया गया और शांति, एकता और समृद्धि की दुआएं मांगी गईं।