सक्ती जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद जनता से रूपरू होते हुए आभार व्यक्त करते हुए ग्राम बसीनपाठ,घुईचुवा, नवागांव ,बुढ़नपुर,नवाडीह ,
रेनखोल में ग्रामवासियों के बीच पहुंचे राजा धर्मेंद्र सिंह जी । राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा सुख दुःख में साथ रहूँगा । राजमहल सदैव क्षेत्र की जनता की सेवा की है और यह जो आपका विश्वास है उसे कभी नहीं तोड़ूँगा ।और ग्रामवासी भी राजा धर्मेंद्र सिंह जी का जोरदार से स्वागत किए और जनता ने कहा राजा साहब आप आगे बड़ो हम आपके साथ है । उनके साथ गोरख, इंदल श्रीवास,पुष्पेंद्र चंद्रा, धनेश्वर , रामायण महंत, सरपंच घुईचुवा, सरपंच ऋषभतीर्थ,पूर्व सरपंच उतरा सिदार, सुरेश जैसवाल, कमल राठौर, कोमल और काफ़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

24 Less than a minute