छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

गोड़म धाम के पंडित अजय उपाध्याय अपने श्रद्धालुओं की समस्याओं का करते है निदान

सक्ती  पर्चा वाले बाबा के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध संतोषी माता बालाजी हनुमान जी के परम सेवक महराज गोडम धाम सारंगढ़ के पूज्य महाराज अजय उपाध्याय जी, जो बागेश्वर धाम के बाबा की तरह पर्ची निकालकर श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान बताते हैं,एवं उसका निराकरण भी करते है। सनातन प्रचार/जन कल्याण ,माँ संतोषी एवं हनुमान जी महाराज के उपासक पंडित अजय उपाध्याय (चित्रकूट धाम वाले) गोड़म के दिव्य दरबार में श्रद्धालु अपनी अपनी समस्या लेकर जाते है, और पंडित अजय उपाध्याय जी अपने भक्तों को देखकर ही उनकी समस्यओं से उनको अवगत कराकर तुरन्त ही उसका निराकरण भी बता देते हैं  पंडित उपाध्याय जी की ख्याति दिनों दिन क्षेत्र में बढती ही जा रही है। वो बिना नंबर लगाए अपने भक्तों के समस्याओं का निराकरण नहीं करते उसके लिए वहां पर उनके शिष्यों के द्वारा रजिस्टर में  नंबर  लगाया जाता है ।वह नंबर महीने डेढ़ महीने या 2 महीने में ही आता है,,।

image editor output image 933412590 17563774751805931478217819344077 kshititech

Related Articles

Back to top button