छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

राधा कृष्ण मंदिर सक्ती में मां शांति लक्ष्मी का भव्य महा मंगल पाठ, विशाल भंडारे का आयोजन



सक्ती नगर के प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर, सक्ती में 16 जनवरी को श्रद्धा, भक्ति और आस्था के साथ मां शांति लक्ष्मी का भव्य महा मंगल पाठ आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया।
महा मंगल पाठ के दौरान विधिवत पूजन-अर्चन, मंत्रोच्चार एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मां शांति लक्ष्मी की आराधना में श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। भक्तों की सामूहिक सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली रहा।
महा मंगल पाठ के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की व्यवस्था सुचारु एवं अनुशासित रही, जिससे सभी श्रद्धालुओं को सहज रूप से प्रसाद प्राप्त हुआ।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में मीनू अग्रवाल, ममता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, उषा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल सहित दादी भक्तों ने विशेष रूप से सराहनीय भूमिका निभाई। सभी ने सेवा भाव से आयोजन की व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।

image editor output image2100191019 17686588533146150113959748369246 kshititech

Related Articles

Back to top button