छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के नेतृत्व में जनाक्रोश एवं श्रदांजलि सभा का हुआ आयोजन

सक्ती:- पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के विरोध में 27 अप्रेल की शाम को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा सक्ती के द्वारा आयोजित जनआक्रोश एवं श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में हिन्दुओं ने अपनी ताकत दिखाते हुए  पाकिस्तान मुर्दाबाद,हिंदुस्तान जिंदाबाद था है और रहेगा के नारे के साथ पूरे नगर को गूंजयमान कर दिया, मशाल जलाकर पाकिस्तान का पुतला जलाया गया पाकिस्तान के पोस्टर को सड़क पर बिछाकर उसको जूते से मारा गया साथ ही हिन्दू महासभा के द्वारा देश के प्रधानमंत्री के नाम जांजगीर लोकसभा की संसद कमलेश जांगड़े के हाथों देश के नाम एक संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जांजगीर लोकसभा की सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा की आतंकवादियों के द्वारा धर्म पूछ कर छोटे छोटे बच्चों को नौजवानों की निर्मम हत्या कर दी गई है जिसका बदला हम भूगोल के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान तक हटा कर लेंगे भारत का बच्चा बच्चा इस देश में मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है पाकिस्तान को उखाड़ फेंकना है,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि हिंदुओं में सबको साथ लेकर आपसी भाई चारे के साथ रहने की मिलकर एक दूसरे के काम आने की भावना रहती है उस भावना से हिन्दू जीता है लेकिन आतंकवादियों पाकिस्तानियों को हम हिन्दू बता देना चाहते है अब हमारे सब्र का बांध टूट चुका है पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानियों को उखाड़ फेंकने का समय अब आ चुका है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व नपा अध्यक्ष संजय रामचंद्र ने कहा पहले हम हिन्दू है उसके बाद हम किसी पार्टी से संबंध रखते है इस दुख की घड़ी में हम सबको एक होकर आतंकवादियों को बताना होगा कि हम भारत मां के लाल है जरूरत पड़ने पर अपने देश के लिए खून दे भी सकते है और ले भी सकते है।कार्यक्रम का आभार करते हुए हिंदू महासभा के सक्ती इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल(राजू) ने कहा कि इतने अल्प समय के आह्वान पर इतने अधिक संख्या में हिंदुओं माताओं भाइयों बहनों की उपस्थिति ये प्रदर्शित करती है कि अगर अभी देश का सेवक आवाज दे कि आज पाकिस्तान से युद्ध करना है तो कुछ घंटों में ही हम युद्ध करने के लिए पाकिस्तान को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठे है राजकुमार अग्रवाल ने सर्वसमाज से उपस्थित सभी हिन्दू भाइयों बहनों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अनूप अग्रवाल,रमेश अग्रवाल,शंकर अग्रवाल,अंकित अग्रवाल(मोनू) मांगेरामअग्रवाल,राजकुमार(टिंगू),रंजन,गोविंद देवांगन,आदित्य अग्रवाल,मुकेश बंसल,मनीष ,रंजन सिंहा,रामनरेश,प्रकाश ट्राली,राजा सोनी,राहुल अग्रवाल,सुमित शर्मा,मोहन अग्रवाल,रूपेंद्र गबेल,ओमप्रकाश राठौर गायत्री परिवार के सदस्य मिनल अग्रवाल,शालू पाहवा,अनिता सिंग,सहित नारी सक्ती भी भारी संख्या में उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button