छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर ने ली प्रेस वार्ता, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर दिया जोर

सक्ती सक्ती जिले में पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर ने आज जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से मुलाकात की और प्रेस वार्ता आयोजित की

प्रेस से मुलाकात में उन्होंने कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और साइबर अपराध जैसे मुद्दों पर विशेष रणनीति अपनाने की बात कही

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन जनता के सहयोग से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा दिया जाएगा तथा जनता से सीधा संवाद कायम रखा जाएगा।

इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव भी मौजूद रहे, एवं जिले के पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Related Articles

Back to top button