छत्तीसगढ़सक्ती

〽️जल्द ही होगा बुधवारी बाजार की तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों का व्यवस्थापन का कार्य नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने मौका मुआयना कर की कलेक्टर तोपनो से पहल〽️

image editor output image 1797211790 1740214491353836387664069461519 kshititech

सक्ति/-नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल जी आज बुधवारी बाजार में हुई तोड़फोड़ का मौका मुआयना कर कॉम्प्लेक्स बनाने और तोड़फोड़ से प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के प्रयास में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिना प्लानिंग के यहां तोड़फोड़ कर दी गई थी जिसका खामियाजा आज तक हमारे नगर की जनता को भुगतना पड़ रहा है मैने अपने मैनिफेस्टो में बुधवारी बाजार के व्यवस्थापन की बात कही थी उसी कड़ी में आज मैने मौका मुआयना किया और कलेक्टर तोपनो जी के संज्ञान में देकर नगर पालिका से प्रस्ताव पास करकर शासन को जल्द से जल्द भेजा जाएगा और प्रस्ताव पास होते है यहां उन सभी लोगों को शासन के नियमानुसार प्राथमिकता के साथ दुकान दिया जाएगा जिनकी दुकान टूटी है।मौके पर सब इंजीनियरिंग मनीष काजू सोनी, जिला पशु चिकित्सक डॉक्टर गबेल, भाजपा नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद,गोविंद कथूरियां,पार्षद लाला सोनी,नान्हु भांचा,रामसजीवन देवांगन,राहुल अग्रवाल,राजेंद्र गोयल,कालू रघुनाथ,सहित जनप्रतिनिधि एवं तोड़फोड़ से प्रभावित लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button