सक्ती – छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रभारी एवं बिहार सरकार के मंत्री श्री नितिन नबीन के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त होने पर सक्ती भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर ग़बेल सहित कार्यकर्ताओं और नेताओं में भारी उत्साह है भाजपा जिला कार्यालय सक्ती में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और एक-दूजे को बधाई देकर खुशी मनाई।इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि नितिन नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना संगठन की मजबूती और कार्यकर्ता आधारित राजनीति की जीत है। उनके नेतृत्व में भाजपा देशभर में और अधिक सशक्त होकर जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाएगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष टिकेश्वर ग़बेल,जिला उपाध्यक्ष नेतराम चंद्रा, जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गबेल, जिला मंत्री अरुण शर्मा,भवानी तिवारी, राजेंद्र राठौर,मंडल अध्यक्ष पहलवान दास महंत, अभिषेक शर्मा, गेंदराम मनहर, उपाध्यक्ष विनोद पांडे,महामंत्री विजय जायसवाल, प्रमोद गबेल, नरेंद्र साहू, जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव, गजेन्द्र राठौर, रमेश जायसवाल, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






