छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के गढ़ में श्यामू ने लगाया सेंध। सक्ती। नगर पालिका सक्ती के चुनावी समर में कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही प्रमुख पार्टियों को करारी हार का सामना करना पड़ा। जनता ने पारंपरिक राजनीति को नकारते हुए निर्दलीय प्रत्याशी श्यामसुंदर अग्रवाल (ऑटो छाप) को भारी मतों से विजयी बनाया। यह जीत न केवल उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है, बल्कि नगर की राजनीति में एक नया बदलाव भी लेकर आई है।
निर्दलीय प्रत्याशी श्यामसुंदर अग्रवाल ने दोनों राष्ट्रीय दलों को पीछे छोड़ते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज की। उनके पक्ष में जबरदस्त जनसमर्थन देखने को मिला, जिससे यह साफ हो गया कि जनता अब केवल पार्टी के नाम पर नहीं, बल्कि योग्य नेतृत्व को प्राथमिकता दे रही है।
