सक्ती : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे वैसे श्याम सुंदर अग्रवाल के समर्थकों का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है।सक्ती डोल रहा है श्याम सुंदर श्याम सुंदर बोल रहा है। जनसंपर्क के दौरान रोज नए नए कारनामों के साथ श्याम समर्थकों का जुनून भी काफी उत्साह में दिख रहा है कभी गज माला तो कभी आरती की थाल तो कभी मां महामाया मंदिर तक सोते हुए कर नापते जाते श्याम समर्थकों ने 4 फरवरी को जनसंपर्क के दौरान वार्ड नंबर 4 में सचिन नाम के एक युवक ने अपना अंगूठा काटकर “रक्त तिलक” कर दिया उपस्थित जनसमुदाय में कुछ देर के लिए सन्नाटा सा छा गया। जननेता श्यामसुंदर अग्रवाल भी समर्थकों का प्यार और उत्साह देख कर भावुक होगए,श्याम सुंदर ने कहा मैने अपने जीवन में ऐसा रक्त तिलक दिलीप सिंह जुदेव का होते देख था और आज मेरा खुद का रक्त तिलक हुआ है मैने अपने जीवन में नहीं सोचा था कि जनता इतनी भी दीवानी हो सकती है मेरी, उसके बाद सभी समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए गरीबों का मसीहा कैसा हो श्याम सुंदर जैसा है। श्याम सुंदर के समर्थकों ने ऊपर बैठे नेताओं को यह तो दिखा दिया कि श्याम सुंदर नाम नहीं ब्रांड है सक्ती नगर की जनता के लिए और नगर का फैसला नगर का विकाश चाहने वाली जनता करेगी ना ही उनके ऊपर बैठे आका।

50 1 minute read